जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ निवासी एक आदिवासी महिला और उसके नाबालिग बेटी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर कदमा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें आरोपी आजसू नेता व मंगल अखाड़ा के संचालक मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह है. महिला का नाम 35 वर्षीय शुभा सरदार और उसकी बेटी 13 साल है. इस मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें साफ दिख रहा है कि महिला और उसकी बेटी की पिटाई किस बेरहमी से किया जा रहा है।
घायल शुभा सरदार का पति बृहस्पति सरदार खुद मजदूरी का काम करता है जबकि खुद महिला शुभा सरदार रेजा का काम करती है. इस घटना के बाद उक्त महिला का मेडिकल जांच कराया गया जिसमें चोट की बात सामने आई है. दूसरी और इस मामले में कदमा थाना प्रभारी संजय आनंद ने बताया है कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है. वहीं आरोपी मुन्ना सिंह ने कहा है कि महिला द्वारा अपशब्द कहा गया था जिस कारण यह घटना घटी है लेकिन मारपीट की कोई वारदात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं द्वारा अक्सर इस तरह का आरोप लगाकर बेगुनाहों को फंसाने की कोशिश की जा रही है।
“वही पूरे मामले में आजसू नेता मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह से पूछे जाने पर महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोगों का अक्सर यही काम है. झूठा आरोप लगाकर दूसरों को फसाना और भारी भरकम रुपए का डिमांड करना. यही नहीं आए दिन जो महिला आरोप लगा रही उसी के साथ विवाद सभी का होता रहता है।…. मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह आजसू नेता”