जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में दो दिनों का फिर से ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी की ओर से जारी किये गये सरकुलर के मुताबिक, 31 जुलाई और एक अगस्त को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गयी है. गुरुवार और शुक्रवार को कामकाज बंद रहेगा. शनिवार को काम होगा, जिसके बाद रविवार को फिर से प्लांट में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. इसका आधा भार कंपनी व पचास प्रतिशत कर्मचारियों के लीव से सामंजस्य किया जाएगा. आवश्यक सेवा विभाग खुले रहेंगे वहां के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी टाटा कमिंस में भी दो दिनों तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा. इसका सरकुलर प्लांट हेड रामफल नेहरा की ओर से जारी की गयी है. लगातार ब्लॉक क्लोजर ने कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, बरसात के मौसम में कॉमर्शियल वाहनों की घटते डिमांड के कारण लगातार हर साल इस मौसम में ब्लॉक क्लोजर लिया जाता है।