जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो और सिदगोड़ा में रहने वाले दो बच्चों को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास स्वर्णरेखा नदी से 24 घंटे बाद निकाला गया है. शव देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं दोनों बच्चों को।टाटा स्टील के गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. बता दे कि दोनों छात्र अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान।यह हादसा हुआ है. यह दोनों बच्चे बुधवार से ही लापता है. मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के इकलौता 17 वर्षीय बेटा कुणाल सिंह एवं सिदगोड़ा उसका साथी शिवम बुधवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे कांदरबेड़ा के स्वर्ण रेखा नदी में डूब गए. कुणाल केएमपीएम स्कूल अपने घर से पढ़ने गया था. दोपहर 1:00 बजे जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने कुणाल के मोबाइल में लगभग 2:00 बजे फोन किया. कुणाल का फोन कपाली थाना के थानेदार ने उठाकर उन्हें थाना बुलाकर बताया कि उनके बेटे का कपड़ा, मोबाइल फोन और स्कूटी चांडिल कांदरबेड़ा के वैसे स्थान में मिला है, जहां कोई आसानी से जा नहीं सकता।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.