जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नामदा बस्ती में शनिवार सुबह गला कटी अवस्था में मिली महिला की लाश के मामले में सनसनीखेज खुलासा हो सकता है। मृतका मनीषा कौर (27) का फरार पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर अब पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिसिया पूछताछ के बाद मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
सवाल जो चर्चा का विषय बना हुआ है…
- क्या मृतका ने खुदकुशी की है ?
- हत्या या आत्महत्या ?
- पति घटना के बाद से क्यों फरार था ?
- अगर मनीषा ने आत्महत्या की तो उस वक्त उसका पति कहा था ?
- पति ने मनीषा को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की ?
- जिससे घटना घटी हथियार कहा है ?
- इतना बेरहमी से कोई आत्महत्या करता है क्या ?
Advertisements
