जमशेदपुर : जमशेदपुर से मानगो गुरुद्वारा बस्ती में घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संतोष सिंह अपने घर के पास मनान गली के पास खड़े थे. इसी बीच अज्ञात अपराधी उनके पास आए और उनपर पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग देखते ही वह वहां से भागने लगे. वह भाग कर एक घर में घूस गए. अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी. करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी है. इससे वह वहीं गिर गए. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले।
सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर।पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा की तलाश चल रही है. विदित हो कि संतोष सिंह कांग्रेस से भी जुड़े।रहे. उनके बड़े भाई जितेंद्र सिंह जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ चुके है।