जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट के पास से फिलहाल दुकानें नहीं हटायी जायेंगी. रेलवे यहां दुकानदारों को हटाकर स्टेशन डेवलपमेंट प्लान के तहत कार्य शुरू करने की योजना बना रही थी. हालांकि अभी उस आदेश पर झारखंड हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है।
रेलवे प्रशासन द्वारा तीन महीने पहले इन दुकानों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था, जिसे दुकानदारों ने हाइकोर्ट में चुनौती दी. दुकानदारों का कहना है कि यह जमीन टाटा स्टील की है, जबकि रेलवे इसे अपने पुनर्विकास योजना के तहत अधिग्रहण करना चाहती है।
स्टेशन के विस्तार और 327 करोड़ रुपये की लागत से किये जाने वाले पुनर्विकास कार्य के लिए इस क्षेत्र में तीन मंजिला भवन बनाया जाना प्रस्तावित है. हाइकोर्ट के स्टे आदेश के बाद रेलवे की योजना फिलहाल लटकती नजर आ रही है।