सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय पत्रकार अंकित शुभम और उनके परिवार पर पड़ोसी द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया। आरोप है कि मामूली पार्किंग विवाद से शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
परिजनों के अनुसार, पड़ोसी सुभाष यादव और उसके परिवार के लोगों ने अंकित शुभम को चारों ओर से घेरकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, चार पहिया वाहन से कुचलने की भी कोशिश की गई। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव किया, जिससे पत्रकार की जान बच सकी।
मामला यहीं नहीं रुका। आरोप है कि सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार सीआरपीएफ जवान संजीव कुमार को बुलाया और फिर घर में घुसकर अंकित शुभम के पिता, मां और बहन के साथ भी मारपीट की गई। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाष यादव पहले भी कई बार मोहल्लेवासियों के साथ बदसलूकी कर चुका है और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जबरन हटाने-पलटने जैसी हरकतें करता रहा है।
घायल पत्रकार अंकित शुभम को प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनमें पूरी वारदात कैद होने की संभावना जताई जा रही है।
इस मामले में आदित्यपुर थाना पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
