जमशेदपुर : 14 अक्टूबर को काशीडीह लाइन नंबर 1, में पीड़ित परिवार धर्मेन्द्र यादव के घर के पास यदुवंशी समाज के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विगत दिनों यदुवंशी समाज के युवक के खिलाफ अभय सिंह की दबंगई एवं उसकी पिटाई के खिलाफ था. पूरा यदुवंशी समाज एकजुट होकर यह आह्वान करता है कि प्रशासन को दबंग प्रवृत्ति के भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यदि कल तक भाजपा नेता के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है तो यदुवंशी समाज अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग कर जिला प्रशासन के विरोध में आंदोलन करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के नेता चंदन यादव ने कहा कि अभय सिंह एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और आए दिन का काशीडीह एवं आसपास के क्षेत्र में अपनी दबंगई को बरकरार रखने के लिए पिछड़ों एवं गरीब परिवार के साथ शोषण करता है।
https://www.facebook.com/share/v/XmaMNhkMN7UwU7Cb/
इस दौरान चंदन यादव ने कहा कि अभय सिंह पूरे क्षेत्र में रंगदारी और जमीन कब्जा का काम करता है. किसी को घर बनाना हो या फ्लैट खरीदना हो तो कशीडीह क्षेत्र में अभय सिंह को रंगदारी देनी पड़ती है. काशीडीह क्षेत्र के साथ- साथ पूरा जमशेदपुर की जनता अभय सिंह के दबंग प्रवृत्ति से त्रस्त हो चुकी है।
इस तरह के दबंग प्रवृत्ति के लोगों की अत्याचार के खिलाफ पूरा समाज एकजुट है एवं अभय सिंह को मुहतोड़ जवाब देने का दम रखती है. इसके पूर्व भी अभय सिंह ने काशीडीह के बहुत सारे क्षेत्र में जमीन कब्जा एवं घर कब्जा करने का काम किया उदाहरण के तौर पर चंद्रशेखर की 80 वर्षीय माता को इन लोगों ने फ्लैट कब्जा करने के लिए लाठी से पिटाई की थी आज उसकी माता उसे टी के उपरांत इस संसार में नहीं है।
https://www.facebook.com/share/v/XmaMNhkMN7UwU7Cb/
इस तरह की अनेकों घटनाएं उसे क्षेत्र में अभय सिंह के द्वारा की गई है. कल की घटना में जिस तरह से पूजा पंडाल एवं मंत्री बना गुप्ता का नाम लेकर राजनीति करने का काम किया गया है यह काबिले बर्दाश्त नहीं है। प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा यादव महासभा के अध्यक्ष प्रताप कुमार ने कहा कि घटना के उपरांत जिस तरह से आज अभय सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष और भाजपा के ओबीसी मोर्चा के नेताओं को बैठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, उससे भारतीय जनता पार्टी का गरीब पिछड़ा शोषित विरोधी चेहरा प्रदर्शित होता है।
भाजपा के नेताओ को करना ये चाहिए था कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए था, उनके साथ न्याय की लड़ाई लड़ना चाहिए था लेकिन इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी के लोग शोषण करने वालों के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
कोई भी भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता या नेता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नहीं था इससे यह प्रदर्शित होता है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह शोषीत गरीब और पिछड़े लोगों के साथ शोषण करने वालों के पक्ष में खड़ी रहती है. यदुवंशी समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को आगाह करना चाहता है की यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्तागण इस तरह का कार्य करेंगे तो आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में यदुवंशी समाज के साथ-साथ पूरा पिछड़ा समाज गरीब, पिछड़ा, शोषित मतदाता, वोट की चोट के साथ जमशेदपुर के पूर्वी और पश्चिम विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगे।
प्रताप कुमार ने कहा कि अभय सिंह बार-बार बन्ना गुप्ता का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि मंत्री के सह पर यह सब हो रहा है. गरीब लड़के को ऑफिस में पिटाई करने के बाद इस तरह का बयान देना या दर्शाता है कि अभय सिंह अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को राजनीतिकरण कर रहे हैं इस कार्य में बन्ना गुप्ता मंत्री का किसी तरह का भी घटनाक्रम में संलिप्त नहीं है और यदि मंत्री बना गुप्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़े भी है तो यह अच्छा है क्योंकि हर राजनीतिक आदमी को पीड़ित के साथ खड़ा होना चाहिए।
मैं आवाहन करता हूं कि भाजपा के लोग भी शोषित परिवार के साथ खड़े रहे और दबंग प्रवृत्ति के लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें. बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से चंदन यादव, प्रताप यादव, सपना यादव पूर्व राजद महानगर अध्यक्ष योगेंद्र यादव पीड़ित के पिता, पीड़ित के भाई कृष्ण यादव, सरोज यादव, केशव यादव ,रवि यादव , कमलेश यादव, अश्विनी यादव एवम सैकड़ो बस्तीवासी एवं यादव समाज के लोग शामिल थे।