जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ एक बार फिर तल्खियां बढ़ गई हैं. सरयू राय के खिलाफ रांची के डोरंडा थाना में सरकारी दस्तावेज चोरी करने के आरोप को हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा के सही ठहराए जाने के बाद अब केस की जांच रांची प्रक्षेत्र के डीआईजी अनूप बिरथरे करेंगे।
केस को डीएसपी द्वारा सही ठहराए जाने के बाद विधायक सरयू राय ने पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से मामले में बातचीत की सरयू राय ने डीएसपी की भूमिका पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव में पुलिस ने केस को सही ठहराया है. प्रमोद मिश्रा के पहले जिस डीएसपी ने जांच की थी।
उसमें अनुसंधानकर्ता से कई सवाल उठाए थे. सरयू ने बताया कि प्रमोद मिश्रा वही डीएसपी हैं, जिन्होंने मंत्री आलमगीर आलम को क्लीन चीट दी. साहेबगंज में रूपा तिर्की मामले में संदिग्ध रहे हैं। ऐसे डीएसपी जो खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, किसी केस की जांच किस प्रकार किए होंगे, यह समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता उन्हें जेल भिजवाने की साजिश रच रहे हैं।
Advertisements