जमशेदपुर : जमशेदपुर के कपाली ओपी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां डोबो-कांदरबेड़ा मुख्य सड़क पर रुगड़ी के पास एक 407 वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार नरेश सिंह सरदार की मौत हो गई. नरेश चांडिल के डालग्राम गांव का रहने वाला था. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. घटना के समय वह अपने बड़े भाई संतोष सिंह सरदार से मिलकर लौट रहा था. संतोष का बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने घायल नरेश को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. दुर्घटना के बाद 407 वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

