जमशेदपुर : जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र के सालगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास बुधवार की सुबह लोगों ने घायल अवस्था में आठ साल के बच्चे को अचेत अवस्था में देखा. सिर के अलावे शरीर के अन्य कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान थे. लोगों ने एंबुलेंस बुलवाई और बच्चे को खासमहल सदर अस्पताल भेजवाया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. पुलिस बच्चे के परजिनों को पता लगाने में जुटी है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि मामले का पता चल सके..कि किसी ने मारपीट कर बच्चे को इधर, लोगों ने आशंका जताई है कि रेलवे फाटक के पास फेंका हो या फिर वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ हो। परसुडीह थानेदार फैज अकरम के मुताबिक अभी तक बच्चे के की पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisements