सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह के आंडा गांव में बंगाल से एलीफेंट ड्राइव के दौरान भगाए गए हाथियों के झुंड में से बिछड़ कर निकाला एक हाथी गांव से सटे जंगल के सूखे कुएं में देर रात जा गिरा है,जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार अहले सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात नीमड़ीह थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती बंगाल राज्य से एलीफेंट ड्राइव के दौरान हाथियों को खदेड़ने के बाद हाथियों का झुंड नीमड़ीह के आंडा गांव से सटे जंगलों में जा पहुंचा, जहां झुंड से बिछड़ कर एक दंतैल हाथी सूखे कुएं में जा गिरा, हाथी के गिरने के बाद झुंड में मौजूद अन्य हाथियों द्वारा जोर-जोर से चिंघाड़ा गया, जिससे ग्रामीण देर रात ही जग गए, इसके बाद गांव अफरा तफरी का माहौल देखा गया ,आज सुबह वन विभाग को इसकी सूचना प्राप्त हुई, इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कुएं में गिरे हाथी को निकालने के प्रयास में जुट गई है ,इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुटे हुए हैं।
Advertisements