जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना पर करीब आधा दर्जन किन्नरों ने मारपीट का आरोप लगाया है. उनमें से शिल्पी सिंह ने कहा कि हमलोगों को थाना बुलाया गया था. हमलोग रात को 10 बजे थाना बुलाया गया था. हमलोग थाना पहुंचे तो वहां पर हमलोगों के साथ रात के करीब 11 बजे जानवरों जैसा सलूक किया गया. और बेरहमी से मारपीट किया गया. शिल्पी सिंह ने कहा की हमलोगों को दौडाकर दौडाकर पीटा गया. वही इस घटना में सोनू किन्नर के सर में गंभीर चोट आया. वही शिल्पी सिंह को भी गंभीर चोट आई है।
थाना प्रभारी ने भी किन्नरों पर लगाए कई गंभीर आरोप…..
वहीं बागबेड़ा थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में दूरभाष पर बातचीत के दौरान बताया कि दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. थाना के गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बातचीत के दौरान कहा कि किन्नरों के हंगामा और तोड़ फोड़ से हमलोग भयभीत हो गए. थे इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई. और उस वक्त किन्नरों पर काबू पाने के लिए परसुडीह और जुगसलाई थाना से अतरिक्त क्यूआरटी टीम को अपने बीच बचाव के लिए बुलाया गया. बागबेड़ा थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि किन्नरों ने पूरे थाने में लगे गमले को तोड़ डाला और थाना की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दिया।
Advertisements