जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने एक्टिवा स्कूटी से जा रहे लोचन कुमार पर फायरिंग कर दी। यह घटना रात 9:00 बजे सीपी कबीर क्लब के पास की है। फायरिंग का शिकार बने लोचन कुमार नामक व्यक्ति सौभाग्य से बाल बाल बच गया, क्योंकि गोली उन्हें नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, जो घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह युवक फायरिंग से पहले क्षेत्र की रेकी कर रहा था। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी गिरोह का आधिकारिक रूप से नाम नहीं लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर मामले की गहराई से जांच जारी है।



