जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने हत्या के उद्देश्य से घूम रहे गणेश सिंह गिरोह के शूटर स्वराज नरसिंह गगराई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. स्वराज की गिरफ्तारी एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित एक बार के पास से की गई. शनिवार को मामले का खुलासा करने हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए स्वराज को डिमना चौक के पास से पकड़ा. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक गोली बरामद की।
पूछताछ में उसने बताया कि वह गणेश सिंह के कहने पर ही एक व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहा था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि स्वराज के खिलाफ शहर के थानों में तीन मामले दर्ज है. सभी आर्म्स एक्ट से जुड़े है. इस मामले में गणेश सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस स्वराज के खिलाफ सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)