जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब अस्पताल परिसर में एक युवक की पिटाई हुई है. दरअसल शनिवार की दोपहर सरायकेला – खरसावां के टीकर के रहने वाले मोना साहा उर्फ निभा (19 ) खाना बनाने के दौरान झुलस गई थी।
घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. नाराज मायके पक्ष के लोगों ने मोना के पति दीपक को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, इस मौके पर मोना की मां ने दीपक को बचाया. साकची पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को शांत कराया. दीपक ने बताया कि वह आदित्यपुर में एक कंपनी में काम करता है. 12 मार्च को उसकी शादी मोना से हुई थी। वह काम पर गया था। तभी घर से फोन आया कि मोना खाना बनाने के दौरान झुलस गई है।
आनन–फानन में वह घर पहुंचा और मोना को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दीपक ने बताया कि मोना पांच माह की गर्भवती थी. मामले को लेकर मोना की मां आशा देवी का कहना है कि उसने अपनी बेटी से बात की थी. बेटी ने बताया कि वह खाना बनाने के दौरान झुलस गई है. उसे अपने दामाद पर कोई शक नहीं है. लेकिन, परिवार के अन्य लोग दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है।