जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी रामदेव बागान के निवासी हैरी एंथोनी ने अपने बच्चे के लिए गोलमुरी बाजार के बालाजी मार्ट से मैंगो माजा का एक लीटर का बॉटल खरीदा. बच्चे ने जूस पीने के कुछ समय बाद ही तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. परिवार द्वारा।जांच करने पर पता चला कि माजा बॉटल की एक्सपायरी डेट पहले ही समाप्त हो चुकी थी. यह जानकारी बॉटल पर लिखी हुई डेट से स्पष्ट थी।
बच्चे को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की संभावना जताई. हैरी एंथोनी ने बालाजी मार्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सपायरी डेट की बॉटल को बेचने का यह गंभीर मामला है. मेरे बच्चे की जान खतरे में पड़ गई. इस घटना ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और उनकी बिक्री में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।