जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका को मंजूर कर लिया गया और उनको जमानत दे दी गयी. गौरतलब है कि जमशेदपुर के मानगो निवासी मोहम्मद सागिर ने मानगो थाना में भाजपा के नेता अभय सिंह, उनके भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इस संबंध में जेल जाने के बाद केस दायर किया था. बताया जा रहा है कि अभय सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह का भी जमानत पर सुनवाई होगा. वही अभय सिंह की बात करे तो उनकी जमानत याचिका को लेकर अब तक लिस्टिंग में नाम नहीं आया है. आपको बता दें कि निचली अदालत ने इन सारे लोगों की जमानत याचिका को रद्द कर दिया था. जिसके बाद ये लोग हाईकोर्ट की शरण में गये है।
Advertisements