जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने बीते 12 फरवरी को मानगो के दाईगुट्टू कृष्णा रोड में हुई फायरिंग मामले में सजायाफ्ता विकास तिवारी सहित पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य बदमाशों में प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस कुमार सिंह, संजय अहमद उर्फ आरजू, सागर प्रसाद और अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर का जिंदा कारतूस और पांच एंड्राइड फोन के साथ इनोवा कार और एक हॉकी स्टिक बरामद किया है।
आपको बता दें कि विकास तिवारी छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि बीते 11 फरवरी को कृष्णा रोड में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी. इसी मामले में विकास तिवारी ने अपना दबदबा कायम करने के लिए 12 फरवरी को दोनों पड़ोसियों के साथ मारपीट की थी. विकास तिवारी के खिलाफ 20 मामले चल रहे हैं. इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, डकैती, फायरिंग और चोरी, मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले शामिल है. इससे पूर्व बदमाशों को पेशी के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की कार खराब होने पर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में शहर की सड़कों पर घुमाते हुए कोर्ट में पेश किया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

