जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एकबार फिर से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हमला बोला है. हमला ही नहीं बजावते उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए रघुवर दास पर नकेल कसने की नसीहत दे डाली है. उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि भाजपा श्री दास पर नकेल कसने में कोताही बरतेगी तो वे ईडी के पास सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराएंगे।
दरअसल सरयू राय जमशेदपुर के सूर्य मंदिर को लेकर उपजे विवाद को लेकर कोल्हान के सभी जिलों में घूम- घूमकर भजपाइयों और रघुवर दास के करतूतों की पोल खोलने निकले हैं. इसी कड़ी मे बुधवार को वे अदित्यपुर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सूर्यमंदिर कमेटी के नाम पर वहां करोड़ों रुपए के सरकारी पैसे के घोटाले हुए हैं. आज जब मैं वहां विधायक फंड से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लाना चाहता हूं तो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थकों द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा है. जबकि वहां पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में सरकारी जमीन पर कई सरकारी योजनाओं को स्थापित किया. और उन योजनाओं से हो रही इनकम को निजी व्यक्तियों के हाथ में दिया है।
सरयू राय ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी 2020 के पूर्व के घोटालों की जांच क्यों नहीं कर रही है, वह पारदर्शिता दिखाए नहीं तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे. उन्होंने कहा कि सूर्यमंदिर कमेटी के नाम पर जो खेल वहां कई वर्षों से खेला जा रहा था जिसपर उन्होंने रोक लगवाई तो तकरीबन 13 लाख रुपए जेएनएसी को सौंपा भी गया है. जबकि वहां से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की कमाई की गई है. उन्होंने कहा कि वे सरकारी योजनाएं अपने विधायक फंड से लाने जा रहे हैं जिसपर वेबजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. मैंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है।
इस बात को लेकर उनके विरुद्ध कुछ लोग मोर्चा खोलकर हमें धर्म विरोधी बता रहे हैं, मशाल जुलूस निकाल रहे हैं. इसलिए मैं सभी जिलों में जाकर प्रेसवार्ता कर अपनी बातें रख रहा हूँ. धनबाद और बोकारो में रख चुका हूं, आज सरायकेला जिले में प्रेसवार्ता किया हूं और अब पलामू, रामगढ़, हजारीबाग, आदि जिलों में जाकर अपनी बात रखूंगा और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के करतूतों से उनके पार्टी के लोगों के साथ आम लोगों को भी अवगत करा रहा हूं।