JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला साकची थाना क्षेत्र का है. जहां फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से धोखाधड़ी कर 58 लाख रुपये का लोन लिया गया था. जिसे साकची थाना के एस आई नीरज कुमार गुप्ता और उनके टीम ने पकड़ा पुलिस के अनुसार, श्री दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से फर्जी कागजात बनाकर इंडियन बैंक की शाखा से यह लोन लिया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने 26 वर्षीय केशव कुमार सिंह और 32 वर्षीय कवलत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और 1 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. साइबर क्राइम टीम की मदद से तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेजों का सही तरीके से उपयोग करें और किसी भी अनजान व्यक्ति को जानकारी साझा करने से बचें।