जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने रविवार की रात जिलेभर में अभियान चलाया. इस अभियान में फरार चल रहे 41 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, चोरी की एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. अभियान में कुल 839 बदमाशों से पूछताछ की गई. बताते हैं कि कई बदमाशों ने पुलिस को जानकारी दी है. इसके चलते पुलिस कई बड़े शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।
163 होटल और लाज की भी जांच की गई है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में अड्डे बाजी कर रहे युवकों को भी पकड़ कर पूछताछ की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने 18 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया कि रविवार की रात तरह का अभियान अक्सर चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग पुलिस की सहायता करें. पुलिस को जानकारी दें ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।