जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी निवासी विजय प्रधान और प्रद्युमन प्रधान शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बारीडीह होते हुए हुरलुंग की ओर एक कार जाने वाली है जिसमें हथियार के साथ दो लोग मौजूद है. पुलिस ने टीम का गठन कर मोहरदा के पास चेकिंग लगाई. इसी बीच पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली. कार से हथियार बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनो किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. सिटी एसपी ने बताया कि विजय प्रधान 3 जून को ही जेल से छूटकर बाहर आया है।
Advertisements