जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह में शमशान भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. यहां गौड़ समाज के लोगों ने पहले जमीन पर घेराबंदी की बाउंड्रीवाल तोड़ी और बबुआ सिंह द्वारा कब्जे की नीयत से बनाई गई झोपड़ी में आग लगा दी. सूचना पाकर उलीडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और फिर दो लोगों को पकड़कर थाना ले गई. थाना लाए गए दोनों युवकों को छोड़ने की मांग पर सोमवार की रात को लोग थाने में जुट गए. लोग थाने के बाहर बैठे हुए हैं ग्रामसभा के अशोक बिरुआ व रविंद्र गौड़ की जमीन पर बबुआ सिंह और सुरेश सिंह दोनों कब्जा करना चाहते है. इसको लेकर विवाद चल रहा है. धमकी भी दी गई है. वहीं बबुआ सिंह के मुताबिक उनके पास जमीन के पेपर है. पुलिस दोनों पक्षों से लगाए गए आरोप की जांच कर रही है।
Advertisements