जमशेदपुर : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा तो शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन विजया दशमी के दिन बिष्टुपुर में हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हुई. लेकिन विसर्जन के दौरान सोनारी कपाली नदी के पास भी एक हादसा हुआ. विसर्जन के दौरान बेल्डीह कालीबाडी दुर्गा पूजा का विसर्जन हो रहा।था. मां दुर्गा की प्रतिमा को नदी में विसर्जित की जा रही थी. इसी बीच मां।दुर्गा की प्रतिमा के साथ तीन लोग उसमें दब गये, जिससे तीन लोग घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. घटना में कालिंदी दुर्गा पूजा समिति के महासचिव सनातन महानंद का पैर टूट गया।
Advertisements