जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने एक साथ 14 सब इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसरों को थानेदार बना दिया है. ये सारे पद खाली थे. इसके तहत बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक, जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी पवन कुमार, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार, श्यामसुंदरपुलस थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, मुसाबनी थाना प्रभारी रजनीश आनंद, गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की, उलीडीह ओपी प्रभारी अमित कुमार और मउभंडार ओपी प्रभारी गौतम कुमार को बनाया गया है।
तत्काल प्रभाव से यह पोस्टिंग कर दी गयी है. दूसरी ओर, जिले के एसएसपी ने तीन साल से अधिक समय तक जमे 120 पुलिस ऑफिसरों का तबादला कर दिया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सारे अधिकारियों को जमशेदपुर पुलिस के जिला बल से हटाकर अन्य जिलों में भेजा गया है. 1 फरवरी से उनकी पोस्टिंग विभिन्न जिलों में की गयी है. राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में लिये गये फैसले के आलोक में तीन साल या उससे अधिक समय से जमे सारे सब इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में भेजा गया है।
Advertisements