18 साल से चल रहा था विवाद… अब टाटा स्टील का जमीन पर होगा कब्जा… जमशेदपुर सिविल कोर्ट ने थाना को दिया आदेश….
जमशेदपुर : जिला प्रशासन 26 सितंबर को बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री स्थित 125 से अधिक गोदाम- मकान को तोड़ेगा. 1982 से ही कई लोग लाल बाबा फाउंड्री में गोदाम बनाकर अपना जीविका पार्जन कर रहे हैं. गोदाम-मकान तोड़ा गया, तो चार हजार से अधिक व्यापारी- कारोबारी, 150 से अधिक बड़े ट्रक-ट्रेलर मालिक, 50-80 छोटे वाहन मालिक, दो दर्जन से अधिक ठेला- खोमचा वाले सड़क पर आ जायेंगे।
टाटा स्टील ने बर्मामाइंस थाना में पुलिस बल को लेकर जमा किये कागजात….
बर्मामाइंस थाना को कोर्ट से इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है. टाटा स्टील और लाल बाबा फाउंड्री के बीच वर्ष 2006 से चल रहे विवाद में लाल बाबा फाउंड्री प्रबंधन कोर्ट में केस हार गया है. अब टाटा स्टील लीज पर दी गयी 70 डिसिमल से अधिक जमीन पर अपना कब्जा लेगी।
समिति आज से मंदिर मार्ग के पास करेगी धरना-प्रदर्शन
लाल बाबा फाउंड्री को तोड़े जाने की सूचना मिलते ही कैलाश नगर व्यापारी संघ समिति ने बर्मामाइंस स्थित कैलाशनगर मंदिर प्रांगण में बैठक की और तय किया कि जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जायेगा. भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने भी कैलाशनगर व्यापारी संघ समिति का समर्थन किया है. समिति के सचिव अखिलेश जायसवाल व संजय सिंह ने बताया कि आज बुधवार से मंदिर परिसर के पास कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रशासन से मांग की जायेगी कि वह किसी के दबाव में आये बिना काम करे. बैठक में व्यापारी और नेताओं ने गोदामों को तोड़ने के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि टाटा स्टील की मनमानी नहीं चलने देंगे. इसे लेकर गोदाम के संचालक और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.।आदेश का विरोध करने की बात कही . सबने एक स्वर में कहा कि यदि टाटा स्टील हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जे में लेगी, तो वर्षों से यहां कारोबार चला रहे लोगों के समक्ष रोजी का संकट उत्पन्न हो जायेगा. भाजमो बर्मामाइंस मंडलाध्यक्ष दुर्गा राव ने कहा कि पार्टी समिति के साथ खड़े होकर जोरदार आंदोलन करेगी।
1 Comment
Pingback: बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री मामले पर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने जिला प्रशासन से की समन्वय स्था