जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत साकची सुभाष मैदान के समीप साना कॉम्प्लेक्स के सामने से कई संस्थान और दुकानों के आगे से अवैध रूप से निकला गया छज्जा और सीढ़ी को तोड़ दिया. इस दौरान जेएनएसी ने कई अधिकारी और जेएनएसी की टीम तैनात थी. अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ सभी को हिदायत भी दी गई।
Advertisements