जमशेदपुर : जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रास्ता एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने रास्ता रोक दिया. इन लोगों ने यहां मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. बीच रास्ता पर सारे चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर तख्तियां भी लगा दी थी. इस दौरान सारे जूनियर छात्रों ने मुख्यमंत्री का काफिला रोकवा दिया. इस दौरान भारी संख्या में सारी छात्र-छात्राएं पहुंच गये थे. इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को बाद में ज्ञापन सौंपा. हंगामा देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुद सारे छात्रों को बुलवाया और फिर बातचीत कर ज्ञापन लिया, जिसके बाद उनको जाने दिया गया. बताया जाता है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बने नये अस्पताल का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे।
https://www.facebook.com/share/v/7RCgageDa7BneUq9/
जैसे ही उनका काफिला मेडिकल कॉलेज की ओर आगे बढ़ी, वैसे ही सारे जूनियर छात्रों ने रास्ते को रोक दिया और मुख्यमंत्री के काफिला को रोककर तख्तियां दिखायी और सारे लोगों ने नारेबाजी कर दी. इन लोगों का कहना था कि उनके रहने लायक माहौल नहीं दिया जा रहा है. वहां छात्रावास की घटिया व्यवस्था है. इन लोगों ने वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान वहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी समेत तमाम वरीय नेता और पदाधिकारी मौजूद थे. छात्रों ने यहां हंगामा काफी किया. इस दौरान पुलिस के भी हाथ पैर फूल गये थे. ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे जल्द ही मामले को देखेंगे।