जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा में एक व्यापारी से 8 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है. घटना के बाद मामला थाने में भी दर्ज कराया गया है. और पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि मसाला व्यापारी मनोज अग्रवाल अपने दुकान में काम करने वाले कर्मचारी सागर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर बाराद्वारी की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. आखिर घटना में कितनी सच्चाई है. यह जानने के लिए पुलिस रुपये का ब्यौरा भी मांग रही है. साथ ही बदमाशों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. जिस बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचे थे उसका भी पता लगाया जा रहा है।
Advertisements