JAMSHEDPUR : पोटका थाना में नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की उसके प्रेमी गणेश मांझी ने मंगलवार को निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार दोपहर की है. युवक गणेश मांझी ने खुदकुशी करने के पहले एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो गणेश मांझी ने बताया है कि ज्योतिका उसके साथ रिलेशनशिप में थी. उसका नौ साल से ज्योतिका के साथ प्रेम संबंध था. गणेश मांझी ने बताया कि ज्योतिका उसे धोखा दे रही थी।
BREAKING : प्रेमी ने पोटका में नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका की गला रेतकर कर दी ह’त्या, फिर खुद कर लिया खुदकुशी, वारदात से पहले वीडियो बना पोटका थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप देखें VIDEO
ज्योतिका के साथ पोटका थाना प्रभारी ने संबंध बनाया था. ऐसा गणेश मांझी ने वीडियो में आरोप लगाया है. गणेश मांझी ने वीडियो में आगे बताया कि उसने ज्योतिका की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है. गणेश मांझी ने वह चाकू भी दिखाया. इसके बाद उसने यह कह कर वीडियो बनाना बंद कर दिया कि अब वह खुद भी इसी चाकू से आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस जांच में पता चला है कि गणेश मांझी ज्योतिका हेंब्रम को नौकरी करने से मना कर रहा था. उसने कहा था कि वह चौकीदारी की नौकरी छोड़ दे. बताया जा रहा है कि ज्योतिका हेंब्रम नहीं मानी. उसने साफ मना कर दिया कि वह नौकरी नहीं छोड़ेगी. इसी के चलते गणेश मांझी ने ज्योति हेंब्रम की हत्या की है।
BREAKING : प्रेमी ने पोटका में नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका की गला रेतकर कर दी ह’त्या, फिर खुद कर लिया खुदकुशी, वारदात से पहले वीडियो बना पोटका थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप देखें VIDEO
धारदार हथियार से ज्योतिका को गला रेतकर मार डाला….
गौरतलब है कि कालिकापुर पंचायत के केन्डमूड़ी की रहने वाली ज्योतिका हेम्ब्रम पोटका थाना से ड्यूटी करने के के बाद अपने घर लौट रही थी. तभी थाना से लगभग आधा किलोमीटर दूर पर एक गणेश मांझी ने धारदार हथियार से ज्योति की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू किया तो खुलासा हुआ कि हत्या के बाद आरोपी युवक ने भी आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने आरोपी के शव को बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
