JAMSHEDPUR : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली पार्क गेट के पास मां पार्वती बस में पीछे से टिस्को गुंडा पार्टी की बोलोरो आकर टकरा गई. मां पार्वती बस में टकराने की वजह से बोलोरो का बाएं साइड का हल्का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया. फिर देखते ही देखते मां पार्वती बस के ड्राइवर और टिस्को गुंडा पार्टी के लोगों में नोकझोंक शुरू हो गया।
Advertisements