जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हार्डीह गांव में कुख्यात अपराधी विजय तिर्की की गोली मारकर हत्या के मामले में चांडिल पुलिस ने बड़ी और तेज़ कार्रवाई की है। मृतक की पत्नी सिवानी तिर्की के बयान के आधार पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
कपाली में कई दिनों से की जा रही थी रेकी…….
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावर कई दिनों से विजय तिर्की की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। घटना से पहले कपाली क्षेत्र में लगातार रेकी की जा रही थी। मौका मिलते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और लंबे समय से आपराध जगत में सक्रिय रहे विजय तिर्की की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस पर कार्रवाई को लेकर दबाव बना, लेकिन चांडिल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिना देरी किए साक्ष्य संकलन शुरू किया और आरोपियों की पहचान कर ली।
इन लोगों पर दर्ज हुई FIR…..
मृतक की पत्नी के बयान पर जिन सात लोगों को नामजद किया गया है, उनमें —राजू चौड़ा उर्फ राज अंसारी, मोनू, लंगड़ा अफसर, लंगड़ा आज़ाद, कलीम, तारिक, डाबर शामिल है।
शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनके खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
SP खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग…..
पुलिस सूत्रों की मानें तो सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत स्वयं इस सनसनीखेज हत्याकांड की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अपराधियों तक जल्द पहुंचने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
वहीं, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ पूरी मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं और क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध या आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जल्द गिरफ्तारी का दावा…..
पुलिस का दावा है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
