जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी दुष्कर्म मामले से चर्चा में आए नानक चंद्र सेठ को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नानक सेठ को नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मानगो थाना में जनवरी 2024 में नानक सेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
कोर्ट में दिए गए बयान में पीड़िता ने भी छेड़खानी की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामला सत्य पाए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी नानक सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि नानक सेठ के खिलाफ उनकी पत्नी ममता सेठ उर्फ सोनी ने भी प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिस मामले में नानक सेठ ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है।
Advertisements