जमशेदपुर : जमशेदपुर में देर रात जिला के एसएसपी पीयुष पांडेय ने बुधवार रात 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का तबादला और पदस्थापन कर दिया है. इसके तहत जुगसलाई में सेना के जवान की पिटाई को लेकर चर्चा में रहे सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना प्रभारी, अविनाश कुमार को परसुडीह थाना प्रभारी, बैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल निरीक्षक से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी, परसुडीह थाना प्रभारी मोहम्मद फैज अहमद को सीसीआर का इंस्पेक्टर, मधुसूदन डे को घाटशिला थाना प्रभारी से हटाकर जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को सिदगोड़ा से हटाकर पटमदा अंचल निरीक्षक, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को हटाकर सीतारामडेरा थाना प्रभारी, भूषण कुमार को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी से हटाकर साईबर अपराध थाना, विरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी से हटाकर सिदगोड़ा थाना प्रभारी, नित्यानंद प्रसाद को सीसीआर साकची से हटाकर मानगो थाना प्रभारी, वंश नारायण सिंह को पटमदा अंचल निरीक्षक से हटाकर घाटशिला थाना प्रभारी, शैलेंद्र को साईबर से हटाकर गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी, सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक पंडित को लाइन क्लोज, अमित कुमार चौधरी को सोनारी थाना से हटाकर बिरसानगर थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि अजीत कुमार मुंडा को पोटका से हटाकर सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

