जमशेदपुर : रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रनगाव में आज सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई. और एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले हैं. सभी शादी समारोह में रांची गए हुए थे. रांची से वापसी के दौरान तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रनगाव में यह दुखद घटना घटी। वही मृतक का नाम जानवी कुमारी और ऋतुराज बताया जा रहा है।
Advertisements