जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 52 वर्ष बताई जा रही है।
इस्पात एक्सप्रेस से कटकर की आत्महत्या…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोको का फाटक बंद था. उस वक्त मौके से इस्पात एक्सप्रेस गुजर रही थी. सभी लोग ट्रैक पर ही खड़ थे. अचानक वहां खड़ा एक व्यक्ति ट्रेन की आखरी तीन बोगियों के गुजरने से पहले ही ट्रेन के नीचे कूद पड़ा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
Advertisements