जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में क्रेन से गिरने से एक स्थायी कर्मचारी की मौत हो गयीं. मृतक जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित कदमा बाजार के सामने के क्वार्टर संख्या 85 का रहने वाला है, जिसका नाम नरेश प्रसाद है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे की यह घटना घटी है।
क्रेन ऑपरेटर नरेश प्रसाद अपने इओटी क्रेन पर काम करने चढ़ रहा था. इसी बीच वह क्रेन से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सेफ्टी और सुरक्षा विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे, उसके बाद उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि क्रेन के यूज़ सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र से गिरने से उनकी मौत हुई. घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है. मृतक अपने पिता की नौकरी पर जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत ज्वाइन किया था. वे दो भाई हैं और अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।
घटना के बाद परिवार सदमा में है और दुख का माहौल है. इस घटना को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने हाई लेवल जांच भी शुरू कर दी है. घटना के बारे में टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि की गयी है. टाटा स्टील मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान मैं कहां गया है कि क्रेन ऑपरेटर नरेश।प्रसाद क्रेन से नीचे गिरने से।घायल हो गए जिनकी मौत की पुष्टि टीएमएच में की गयी. कंपनी प्रबंधन ने घटना पर शोक जताया है और कहा है कि वे लोग दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े है।
Advertisements