जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पांच होमगार्ड जवानों को ससपेंड कर दिया गया हैं. इसके अलावा इस मामले में सिटी मैनेजर रवि भारती को जमशेदपुर अक्षेस में रख दिया गया है. उनको क्लर्क के काम में लगा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. इस मामले में एफआइआर दर्ज कर दिया गया है. आपको बता दे की बिष्टुपुर में कारोबारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. इसके बाद से कारोबारी आंदोलन पर थे, जिसको लेकर जांच किया गया और फिर अभी कार्रवाई की गई है।
Advertisements