JAMSHEDPUR : गुरमीत कौर के खिलाफ बिरसनगर बस्तीवासी पहुंचे एसएसपी प्रभात कुमार के पास और उसकी शिकायत करते हुए उसपर अविलंब उचित करवाई करने की मांग की बताया जा रहा है कि बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी के यहा गलत और अपराधिक प्रवृति के लोगों का आना जाना लगा रहता है. बताया जा रहा है कि गुरमीत कौर का भाई अमन सिंह का भी अपराधिक इतिहास है इस डर से कोई कुछ बोलता नहीं है लेकिन कुछ दिनों से अमन और उसका जीजा (गुरमीत कौर का पति) बस्ती के महिलाओ और लड़कियों को छेड़ना युवाओं को नशाखोरी में धकेलना लडको से जबरन चोरी करवाना बाहरी लोगों को बुलाकर बस्तिवासियों से जबरन दारू पीने और मुर्गा खाने के नाम पर पैसा मांगता था पहले बस्ती वासी बस्ती के लड़का समझ दे देता था बाद में उसे आदत बना रंगदारी मांगने लगा था।
फिर बस्तिवासियों ने विरोध किया तो गाली गलौज शुरू कर देता था, इसी क्रम में दिनांक 9 अगस्त 2023 को शाम में 6:30 बजे अमन सिंह उसका जीजा और गुरमीत कौर मेन रोड पर मुहल्ला में आकर खुलेआम गाली गलौज कर रहा था और बस्ती के ही एक बुजुर्ग महिला पूनम देवी से हाथाबाही कर रहा था लोग हल्ला गुल्ला सुन बस्तिवासी बाहर निकले तो खुलेआम गोली मारने की धमकी दे वापस चले गए।
बताया जा रहा है कि इसके 3 घंटे बाद एक कार (JH05DG-9268) में 4 से 5 अपराधी किस्म के लड़के आए और पूरे बस्ती में हथियार आर्म्स और तलवार लहराते हुए जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर गाली गलौज कर रहे थे, बस्तीवासियों द्वारा ही थाना को सूचित किया गया, जब थाना गाड़ी आई तो अपराधी किस्म के लड़के भागने लगे भागने के क्रम में बस्तिवासियो ने दो लोगो को पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया लेकिन उसके बाद बस्ती का माहौल भयक्रांत हो गया है कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
साथ ही हम सभी को यह शंका है की गुरमीत कौर के घर में गलत हरकते होते आया है और डर से कोई कुछ बोले नही इसलिए लोगों के बीच में दहस्त का माहौल बनाई हुई है। आप महानुभाव से करबद्ध प्रार्थना है की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई करने की कृपा करे जिससे की बस्ती में शांति का माहौल कायम रहे।