जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन में शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने एक कुत्ते को भ्रूण को अपने जबड़े में लेकर घूमते देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर कब्जे में लिए और भ्रूण को ठिकाने लगाते हुए मामले की जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि केबुल टाउन के पास ही एक नाले से कुत्ते ने भ्रूण को उठाया था. भ्रूण को देखकर प्रतीत हो रहा था कि वह चार से पांच माह का ही है. उसके हाथ पैर सही से नही बने थे. संभवतः गर्भपात के बाद भ्रूण को नाले में फेंक दिया गया।
Advertisements