जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के समीप नशे में धूत टेम्पो चालक ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. मारने के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. एक राहगीर के द्वारा उसे दो पहिया वाहन से उसका पीछा कर उसे आरडीटाटा गोलचक्कर के समीप रोका गया. वह नशे में पूरी तरह धूत था. वही घायल को इलाज के लिए पीसीआर वैन पुलिस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वही घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल वृद्ध नेहरू कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/yrY1KE4tPXfYBPEi/?mibextid=qi2Omg
Advertisements