जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आरवी स्कूल के पीछे क्वार्टर नंबर 57ए में छापेमारी कर तीन हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने साकची मस्जिद के पास से बाइक में अन्य तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है. सभी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस सभी को थाने ले गई है जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।
