जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान कदमा निवासी राहुल मंडल (21) की डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की है. मृतक राहुल मंडल मूल रूप से बागबेड़ा का रहने वाला था पर फिलहाल वह कदमा के भाटिया बस्ती में किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम कर रहा था. सोमवार सुबह राहुल का शव डैम में तैरता पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राहुल के साथी शिवम दीप ने बताया कि राहुल बागबेड़ा का रहने वाला पर उसने एक साल पूर्व ही प्रेम विवाह किया और कदमा के भाटिया बस्ती में किराए के मकान में रहने लगा. उसकी पत्नी भी पांच माह की गर्भवती है. वे लोग चार दोस्त रविवार शाम को डैम आए थे. यहां सभी ने मौज मस्ती की और फिर डैम में नहाने चले गए. नहाने के दौरान ही राहुल अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी वह नही मिला. इसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना राहुल के पत्नी समेत पुलिस को दी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

