जमशेदपुर : जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करने के लिए पलामू के सांसद और झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम जमशेदपुर पहुंचे. वे यहां आने के बाद सीधे घाघीडीह सेंट्रल जेल गये, जहां उन्होंने अभय सिंह से मुलाकात की. अभय सिंह से मुलाकात करने जाने वालो में सांसद विद्युत वरण महतो भी थे. इसके अलावा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रीता मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जेल से मुलाकात करने के बाद श्री राम राज्य सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाये और कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस सरकार के दबाव में आकर गलत कार्यशैली को अपना रही है. अभय सिंह के साथ एक अपराधी की तरह का व्यवहार कर रही है. एक सोची समझी साजिश।के तहत उनको फंसाया जा रहा है. भाजपा उनके साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अभय सिंह को जेल से नहीं निकलने देने के लिए सारी जुगत लगा रही है. पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी और इसको लेकर आर या पार की लड़ाई लड़ेगी. इसके बाद वे जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर हिंसा में जेल में बंद होने के बाद रिहा हुए भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की।