Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बाद फिर से सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र मे 19 फ़रवरी कों घटित हुए गोली काण्ड मामले मे पुलिस ने एक अपराधी कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने इस बाबत बताया की, आपसी रंजिस मे गोली कांड कों अंजाम दिया गया था, 18 फ़रवरी कों रात्रि लगभग 12 बजे इस कांड कों अंजाम दिया गया था, जिसमे रवी महतो कों गोली लगी थी, अनुसन्धान के क्रम पुलिस ने सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर निवासी गोलू मछुवा कों गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है, हालांकि इस मामले मे और दो अपराधी शामिल है जिसकी तलाश पुलिस कर रहीं है।
Advertisements