जमशेदपुर : ओड़िशा मयूरभंज के पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सोमवार को।जिले के एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर जान-माल का खतरा उत्पन्न होने की आशंका जतायी है. उन्हें खतरा बैजू मुर्मू, सीआर माझी और करनडीह जाहेरथान के प्रबंधकों से है. इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग सालखन मुर्मू ने की है।
सालखन मुर्मू ने ज्ञापन में कहा है कि 5 अप्रैल को उनके खिलाफ करनडीह दिशोम जाहेर में बैठक कर मेरी जान-माल को नुकसान पहुंचाने का फतवा भी जारी किया गया है. यह मॉब लिंचिंग जैसा अपराध है. मैं 9 अप्रैल को ही शहर लौटा हूं. इसकी जानकारी उन्होंने अखबारों के माध्यम से मिली है. अगर बैजू मुर्मू और उनके समर्थकों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो अनहोनी घटना घट सकती है।