जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू को उनके कदमा आवास पर सुबह से ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. उनके घर पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. घर से उन्हें कहीं जाने की अनुमति नहीं है।
विदित हो कि अभियान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा सरना धर्म कोड की घोषणा नहीं किए जाने पर आत्मदाह करने की घोषणा की थी. इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस ने सालखन मुर्मू को हाउस अरेस्ट कर लिया है. हालांकि पुलिस द्वारा सालखन मुर्मू को कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन उनके घर की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है. और किसी के भी घर में आने या बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
Advertisements