जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के मुंशी अमित पांडेय समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों पर कीताडीह के रहने वाले प्रकाश तिवारी ने थाना के लॉकअप में बंद कर रात भर पिटाई का आरोप लगाया है. मामले को लेकर प्रकाश ने मंत्री बन्ना गुप्ता और सिटी एसपी से लिखित शिकायत की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम को जांच के आदेश दिए है. प्रकाश ने बताया कि वह एक ऑटो चालक है. 17-18 फरवरी की देर रात कीताडीह ग्वाला पट्टी में मारपीट की घटना हुई थी. घटना की रात वह स्टेशन पर मौजूद था।
इस दौरान एक युवक आया और थाना चलने की बात कही. उसने सभी को थाना पहुंचाया. रात को थाना का गेट बंद था जिससे गुस्से में आकर मौके पर मौजूद युवकों ने हंगामा शुरु कर दिया. इसी बीच अंदर से दो पुलिस कर्मी बाहर आए और सभी के साथ उसे भी लॉकअप में बंद कर रात भर पीटा. प्रकाश का आरोप है कि पुलिस ने उसे खाना भी नहीं दिया।
सुबह जब प्रकाश के पिता को जानकारी हुई तो उन्होंने थाना जाकर बेटे को छुड़ाया, जिसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता और सिटी एसपी से लिखित शिकायत की. मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शिकायत के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को जांच के आदेश दिए है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

