जमशेदपुर : जमशेदपुर के डिमना स्थित हिल व्यू कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू के आवास में शुक्रवार सुबह ईडी ने छापेमारी की. रांची से आई ईडी की टीम ने अचानक से छापेमारी शुरू की. इससे घर में हड़कंप मच गया. जमशेदपुर के अलावा रांची समेत राज्य के 20 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. ओम प्रकाश पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी पीए है. बताया जाता है कि आयुष्मान भारत योजना में घोटाले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है. फिलहाल छापेमारी जारी है।
Advertisements
